खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट राजस्थान

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2024: पात्रता pdf Eligibility Online Check

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana List 2024 | Khadya Suraksha Yojana Eligibility 2024 | राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना सूची 2024 | Rajasthan NFSA List 2024 | Khadya Suraksha List Rajasthan | Rajasthan KSY List 2024

खाद्य सुरक्षा योजना क्या है?  Khadya Suraksha Yojana Kya Hai 

दोस्तों खाद्य सुरक्षा स्कीम में उन लोगों को शामिल किया जाता है जो गरीब परिवार से हैं और जिनकी वार्षिक आय बहुत की कम होती है. योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों को कम मूल्य पर खाद्य सामग्री प्रदान करना है. यह योजना NFSA (National Food Security Act) के अंतर्गत शुरू किया गया है. राजस्थान राज्य के निवासी भी इस योजना में अपना नाम सम्मिलित करवा सकते हैं. इसके लिए सरकार द्वारा कुछ नियम और पात्रता श्रेणी निर्धारित की हैं जिनके अनुसार परिवार का नाम योजना में जोड़ा जायेगा.

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2024

योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को २ रुपये किलो गेहूँ उपलब्ध करवाना है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको नियम और शर्तों का पालन करना होगा. सबसे पहले आपको खाद्य सुरक्षा फॉर्म को आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सम्बंधित विभाग में जमा करवाना होगा.

खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट राजस्थान
खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट राजस्थान
Yojana Khadya Suraksha Yojana
Vibhag खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
Beneficiaries गरीब परिवार
List Khadya Suraksha List Rajasthan
Under State Government of Rajasthan
Eligibility खाद्य सुरक्षा योजना पात्रता राजस्थान
Form Rajasthan KSY Form pdf Download

फॉर्म में पूछी गयी जानकारी सटीक होनी चाहिए और जरूरी दस्तावेज भी फॉर्म के साथ सम्मिलित होने चाहिए. फॉर्म जमा होने के बाद विभाग द्वारा सर्वे किया जायेगा. अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है तो आपका नाम khadya suraksha scheme rajasthan से जोड़ा जायेगा. इसके बाद आपको KSY कार्ड प्रदान किया जायेगा जिसके माध्यम आपको कम मूल्य पर अनाज सामग्री प्रदान की जाएगी.

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana List 2024

अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा की राशन खाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे जुड़वायें? तो सबसे पहले आपको नजदीकी ई-मित्र पर जाना होगा. वहाँ पर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसको सटीक भरकर वहीँ पर जमा करवाना होगा. पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में जमा होता था अब ई-मित्र पर जमा करवा सकते हैं.

फॉर्म भरने के बाद सर्वे होने के बाद कुछ ही दिनों में आपका नाम KSY (NFSA) में आपका नाम जोड़ दिया जायेगा. जिसके बाद आपको तय दर पर अनाज, गेहूँ आदि प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने रफ़्तार पकड़ ली है हर रोज लाखों की संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार का उद्देश्य यह है की प्रदेश में किसी को भी खाद्य सामग्री का अभाव न हो.

Khadya Suraksha Yojana is a state level food security scheme. The prime objective of this scheme to provide wheat and grains at lowest price to poor families. If you are from Rajasthan state and eligible for KSY. Then you can apply and check eligibility cum beneficiaries list district wise.

  • Ajmer
  • Alwar
  • Banswara
  • Baran
  • Barmer
  • Bharatpur
  • Bhilwara
  • Bikaner
  • Bundi
  • Chittorgarh
  • Churu
  • Jaipur
  • Jaisalmer
  • Sawai Madhopur
  • Sikar
  • Sirohi
  • Sri Ganganagar
  • Tonk
  • Udaipur
  • Jalore
  • Jhalawar
  • Jhunjhunu
  • Jodhpur
  • Karauli
  • Kota
  • Nagaur
  • Pali
  • Pratapgarh
  • Rajsamand
  • Dausa
  • Dholpur
  • Dungarpur
  • Hanumangarh

इसीलिए योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा की योजना में आपका नाम है या नहीं. आगे आप जान सकेंगे खाद्य सुरक्षा सूची कैसे देखें?

Raj Khadya Suraksha List 2024 pdf 

Schemes State Wise

दोस्तों खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देखना चाहते हैं तो बहुत ही सरल प्रक्रिया के माध्यम से आप सूची देख सकते हैं. NFSA Rajasthan List 2024 में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana

इसके बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे – Approved NFSA Beneficiaries information and Pending/Rejected NFSA Beneficiaries

अगर आपको खाद्य सुरक्षा सूची देखनी है तो पहले विकल्प को चुनकर देख सकते हैं, अगर आपका नाम सूची में नहीं है तो दूसरे विकल्प से स्टेटस जान सकते हैं.

स्वीकृत सूची में लाभार्थी नाम देखने के लिए कुछ जानकारी पूछी जाएँगी जैसे की क्षेत्र, गाँव/पंचायत, जिला, शहरी/ग्रामीण, नगर निकाय/पंचायत समिति को चुनना है.

इसके साथ साथ खाद्य सुरक्षा लिस्ट में कितने परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं और अन्य जानकारी भी आधिकारिक पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं.

तो दोस्तों इस तरह से आप खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की NFSA खाद्य सुरक्षा लिस्ट को देख सकते हैं. योजनाओं की जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *