PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana Registration 2024 ;~ Online Form

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन | प्रधानमंत्री लघु व्यापारी पेंशन योजना 2024 | PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana Form 2024 | PM Laghu Vyapari Pension Yojana Registration 2024 | PMLVMY Registration 2024 | PMLMVY Apply Online | PMLMVY Application Form 2024

दोस्तों प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना को हाल ही में शुरू किया गया है. योजना का उद्देश्य लघु व्यापारी जैसे की स्व-नियोजित दुकानों के मालिक, व्यापारी आदि जितने भी छोटे व्यापारी हैं योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. योजना का उद्देश्य सभी छोटे व्यापारियों को पेंशन प्रदान करना है. अगर आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो योजना की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. योजना के लिए विभाग ने कुछ नियम, पात्रताएं आदि निर्धारित किए हैं. PM Laghu Vyapari Pension Yojana Apply online.

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana Registration 2024

जैसे की हम सब जानते हैं केंद्र सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए बहुत सी योजनायें चलाई है और समय समय पर बहुत सी योजनायें आती रहती हैं. प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना के तहत व्यापारियों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन जी जाएगी. सरकार का उद्देश्य 2024-24 तक 2 करोड़ लोगों को जोड़ना है.

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana
PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. योजना के लिए आवेदन करने के लिए केंद्रीय सरकार ने 3.25 लाख CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) को चुना है. अगर आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो क्षेत्र की CSC के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

योजना PMLVMY Scheme
Under केंद्र सरकार द्वारा
आवेदन प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना फॉर्म 2024
Official पोर्टल given below
लाभार्थी Micro businessmen
Check online PMLVMY Yojana Form 2024
Category Pension Scheme
Pension amount ₹ 3000/-

PM Laghu Vyapari Pension Yojana Form 2024

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी पेंशन योजना पात्रता (Eligibility Criteria) 

  • आवेदक देश का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक जिनकी सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये तक होनी चाहिए.
  • आवेदक किसी और योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • GST नंबर केवल उन्ही को चाहिए जिनकी टर्नओवर 40 लाख रुपये से ज्यादा है.
  • यह योजना केवल लघु व्यापारियों के लिए है.

जरूरी दस्तावेज – 

  • आवेदक के पास GST नंबर होना अनिवार्य है.
  • आवेदक का बैंक खाता होना जरूरी है
  • आधार कार्ड
  • फोटो आईडी प्रूफ
  • निवास प्रमाण पत्र

इन सभी दस्तावेज को प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के आवेदन फॉर्म के साथ लगाने होंगे. जिससे आपकी योजना जल्द से जल्द शुरू की जाएगी.

PM Jeevan Jyoti Beema Yojana

इस योजना के तहत आवेदक 60 वर्ष की आयु के बाद आपको 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलती हैं. अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके जीवन साथी को 1500 रुपये हर महीने मिलेंगे.

Age of Joining Monthly contribution by Beneficiaries-Government Total Monthly

Contribution

18 55-55 110
19 58-58 116
20 61-61 122
21 64-64 128
22 68-68 136
23 72-72 144
24 76-76 152
25 80-80 160
26 85-85 170
27 90-90 180
28 95-95 190
29 100-100 200
30 105-105 210
31 110-110 220
32 120-120 240
33 130-130 260
34 140-140 280
35 150-150 300
36 160-160 320
37 170-170 340
38 180-180 360
39 190-190 380
40 200-200 400

अधिक जानकारी के लिए लेख को ध्यान से पढ़ें अगर आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

PMLVMY Yojana Form 2024

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना तीनों योजनायें पेंशन योजना है, जिनका मुख्य उद्देश्य देशवासियों को पेंशन जैसी सुविधा प्रदान करना है. अगर आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर दी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा.

PM Solar Panel Yojana

इसके बाद मांगे गए दस्तावेज की प्रति फॉर्म के साथ लगाकर आवेदन फॉर्म जमा कराना होगा – फॉर्म Click Here 

आवेदन फॉर्म (Vyapari maandhan) भरने के बाद विभाग द्वारा सत्यापन कर आपकी पेंशन योजना शुरू हो जाएगी.

योजना का आवेदन करने के बाद आपकी योजना के लिए प्रीमियम आपके खाते से कटनी शुरू हो जाएगी.

और 60 वर्ष की आयु के बाद आपको हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलनी प्राप्त हो जाएगी.

विभिन्न केंद्र और राज्य योजनाओं की जानकारी के लिए पेज से जुड़े रहे. अगर किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *